
खतरे में मानवाधिकार : सीडीपीआरएस ने 30 को दिल्ली में बुलाया सम्मेलन, न्यायमूर्ति बीएन कृष्णा और एके पटनायक, प्रशांत भूषण, गौहर रजा, संजयगुहा ठाकुर्ता वगैरह करेंगे शिरकत
जनमन इंडिया ब्यूरो/ सोना सिंह दिल्ली। भारत में मानवाधिकार को ‘खतरे में’ मानते हुए मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर पोटेक्शन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स एंड सेक्युलरिज्म (सीडीपीआरएस) आगामी 30 मार्च को नई दिल्ली स्थित गालिब इंस्टिट्यूट हॉल में राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहा है। संगठन ने अपने परचे में एक गंभीर और भावुक अपील करते हुए कहा…