आलोचना, समय की सजग बौद्धिक प्रहरी है : रोहिणी अग्रवाल
चयन जनमन इंडिया टीम द्वारा अपने वक़्त के साथ बेहद तनावपूर्ण, जटिल और संश्लिष्ट संबंध जीता है रचनाकार। संवेदनशील विश्लेषणात्मक विवेक को तीसरी आंख बनाकर जब वह अपने समय पर दृष्टिपात करता है तो देखता है कि समय लम्हों, सदियों या युगों में बंटे इतिहास का कोई पन्ना भर नहीं है। वह एक ही फ़र्लांग…