विवादों के बीच न्यायमूर्ति वर्मा ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में ली पद-गोपनीयता की शपथ, बार ने जताया एतराज

जनमन इंडिया

प्रयागराज। विवादों में घिरे न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का शपथ ग्रहण शनिवार को करा दिया गया। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने अपने लाइब्रेरी हॉल में न्यायमूर्ति वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका नाम हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दर्ज हो गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने इस पर आपत्ति जाहिर की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजे गए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिला दिलाई। वहीं, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिख कर आपत्ति जताई है। पत्र में कहा गया है कि उसके पीठ पीछे दिलाई गई शपथ से वकील आहत हैं। बार को शपथ ग्रहण की सूचना से भी दूर रखना, न्यायिक परंपराओं पर सवाल है।

दिल्ली के सरकारी बंगले में बेहिसाब नगदी मिलने के बाद न्यायमूर्ति वर्मा के तबादले को लेकर हाईकोर्ट बार ने तीखी टिप्पणी करते हुए विरोध किया था। कहा था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट कूड़े का डिब्बा नहीं है। न्यायमूर्ति वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करने के एलान के साथ बार एसोसिएशन ने बेमियादी हड़ताल के फैसले को स्थगित किया था। इसी बीच हाईकोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर न्यायमूर्ति वर्मा का नाम देख कर वकील हतप्रभ रह गए। पता लग कि न्यायमूर्ति वर्मा को शपथ दिला दी गई है। हलांकि, सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने तक उन्हें न्यायिक कार्य आवंटित नहीं किया जाएगा।

24 thoughts on “विवादों के बीच न्यायमूर्ति वर्मा ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में ली पद-गोपनीयता की शपथ, बार ने जताया एतराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content