महाकुंभ : 48 घंटे के भीतर विभिन्न दुर्घटनाओं में 32 श्रद्धालुओं की मौत, दिल्ली भगदड़ में 18 मौतों की पुष्टि
जनमन इंडिया ब्यूरो

दिल्ली/प्रयागराज। महाकुंभ के संगम तट पर भगदड़ में हुई 30 मौतों और आगजनी की घटनाओं की सुर्खियां अभी सूखी भी नहीं थीं कि उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सो में हुई दुर्घटनाओं में पिछले 48 घंटे में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है और 50 लोग घायल हैं। यों तो प्रयागराज के संगम में आयोजित महाकुंभ के सभी बड़े स्नान पर्व संपन्न हो चुके हैं। लेकिन आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का महापर्व अभी बाकी है। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु गंगा की त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य लाभ कमाने अब भी आ रहे हैं। महाकुंभ का अतिप्रचार और बदइंतजामी के कारण दुर्घटनाओं को रोकना कठिन हो गया है।
नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात साढ़े दस बजे प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई। इससे कुचलकर 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें नौ महिलाएं, पांच बच्चे और चार पुरुषों की रेलवे और अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है। इस भगदड़ में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के कुचलकर चोटिल हो गए हैं। घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 12 पर शिवगंगा एक्सप्रेस जा रही थी। इसके जाते ही इस प्लेटफार्म की पूरी भीड़ प्लेटफार्म 14-15 की तरफ भागने लगी, क्योंकि प्रयागराज जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें इसी प्लेटफार्म से जा रही थीं। इसी पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। शायद इसी पर बैठकर प्रयागराज जाने की जल्दबाजी में भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। इससे घबराकर भीड़ में शामिल लोग एस्क्लेटर और स्टेशन के दरवाजों की ओर भागने लगे। इस कारण ओवरब्रिज और सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ गई। इस भगदड़ में कुचलकर नौ महिलाएं, पांच बच्चे और चार पुरुषों की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि अस्पताल के सूत्रों ने की है। इसमें जो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत
इसी तरह, छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही एक श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर एक बस से आमने-सामने टकरा गई, जिसमें दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वे सभी महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो सवार सभी दस के दस श्रद्धालुओं ने मौके पर दम तोड़ दिए। जबकि, बस में सवार स्नान करके वापस वाराणसी जा रहे 60 में से 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इस क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दस श्रद्धालु बोलेरो से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, जबकि मध्यप्रदेश के रायगढ़ के श्रद्धालु मिर्जापुर होते हुए वाराणसी जाने के लिए निकले थे। रात दो बजे हाईवे पर मनु का पुरवा गांव के सामने दोनों की भिड़ंत हो गई।
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर महाराष्ट्र के 4 श्रद्धालुओं की मौत
श्रद्धालुओं की मौतों का सिलसिला केवल महाकुंभ के स्नानार्थियों तक सीमित नहीं है।महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन की ओर से काफी श्रद्धालुओं को अयोध्या के सरयू में स्नान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में, बाराबंकी स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया, जहां एक खराब खड़ी बस से एक ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिनी ट्रेवलर बस महाराष्ट्र से 18 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया, मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।श्रद्धालुओं की मौतों का सिलसिला केवल महाकुंभ के स्नानार्थियों तक सीमित नहीं है।महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन की ओर से काफी श्रद्धालुओं को अयोध्या के सरयू में स्नान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में, बाराबंकी स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया, जहां एक खराब खड़ी बस से एक ट्रेवलर बस अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिनी ट्रेवलर बस महाराष्ट्र से 18 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया, मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सभी दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।