महाकुंभ : क्यों टाली गईं प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाएं
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर शिवरात्रि पर्व की भीड़ तो प्रयागराज, कासी,अयोध्या, चित्रकूट, मिर्जापुर सभी जिलों में है।फिर यू पी बोर्ड ने सिर्फ प्रयागराज की ही 24 फरवरी की परीक्षा क्यों टाली।इस समय आई सी इस ई व सी बी एस ई की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं।यू पी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक होनी थी।26 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ पर शिवरात्रि का स्नान है।प्रयागराज सहित आसपास के सभी जिले भीषण जाम की चपेट में हैं।खासकर धार्मिक दृष्टिकोण वाले जिले,जैसे अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, मिर्जापुर।पर बोर्ड ने केवल प्रयागराज जिले की 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी 9 मार्च को कर दी है।9 मार्च रविवार का दिन है।बोर्ड चाहे तो पूरे प्रदेश की 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च को आयोजित करे, जिससे सभी जिलों को राहत होगी।जो परिवार कुंम्भ स्नान को शिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज आये हैं या आएंगे उन्हें भी राहत होगी।और बोर्ड को अलग से प्रश्नपत्र छपवाने की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी।पर तुगलकी फरमान के आदि अधिकारी ऐसा करेंगे ,संसय है।
Some genuinely howling work on behalf of the owner of this internet site, perfectly great articles.
When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get several emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Cheers!