फालोअप : तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12309 के एसी कोच में ढोए जा रहे आक्सीजन सिलिंडर खबर छपते ही उतरे

जनमन इंडिया
पटना। बीती रात तेजस राजधानी एक्सप्रेस12309 के एसी कोच में ढो जा रहे चार आक्सीजन सिलिंडर एक यात्री की शिकायत करने और ‘जनमन इंडिया’ में खबर छपने के बाद आखिरकार रेलवे के अधिकारियों द्वारा उतरवा दिए गए। ये सिलिंडर अवैधरूप से राजेंद्रनगर से दिल्ली ले जाए जा रहे थे। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद एक यात्री ने इसकी रेलवे की शिकायत पुस्तिका में भी लिखित शिकायत की थी। एक यात्री ने फोन करके जानकारी दी थी, जिसके बाद इस पोर्टल पर खबर छापी गई थी। खबर छपने के बाद रेलवे के अधिकारियों तक बात पहुंची तो उन सिलिंडरों को मुगलसराय स्टेशन पर उतरवा दिया गया है। लेकिन, शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह शिकायत वापस नहीं लेगा।