प्रयागराज में फिर उमड़ी भीड़, शहर जाम, प्रशासन के हाथ-पांव फूले, सारे पास निरस्त

एसपी तिवारी
प्रयागराज। एक तरफ महाकुंभ से माघी पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवासी एवं साधु संत अपने अपने गंतव्य को निकलने लगे थे।वहीं दूसरी ओर अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़ गयी।आराम की मुद्रा में आये प्रशासन को फिर मोर्चा संभालना पड़ा।आनन फानन शहर व मेले के क्षेत्र में रूट डाइवर्जन लागू करके सभी पास अगले रविवार तक निरस्त कर दिए गए।कल मेला प्रशासन ने घोषणा की थी कि अब मेला क्षेत्र को नो वेहिकल जोन से मुक्त कर दिया गया है।
फिर क्या था,शहरियों और बाहरी लोगों के रेला संगम की तरफ चल पड़ा।देखते देखते दोपहर तक शहर व मेले की सभी सड़के वाहनों से भर गयीं।अलोपीबाग, बालसन,मेडिकल,बैरहना,सिविल लाइन्स,गिरजाघर आदि चौराहे जाम की चपेट में आ गए।गाड़ियां रेंगने लगी।मेले के हर स्नान घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ देखी गयी।शिवरात्रि तक किसी भी राहत की उम्मीद नहीं है। आम शहरियों को लगा था कि वे अब थोड़ा राहत की सांस लेंगें, पर अभी उनकी मुशीबत कम होती नहीं दिखती।रूट डाइवर्जन के चलते दुकानों पर रोजमर्रा की चीजें खत्म हो गयी हैं।बाहर से सामान आ नहीं पा रहे हैं।दुकानों पर रखे सामान खत्म हो गए है।मेला झमेला बन गया है।
It’s a pity you don’t have a donate button! I’d certainly donate to this outstanding blog! I suppose for now i’ll settle for book-marking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to fresh updates and will share this website with my Facebook group. Chat soon!