अमेरिकी दौरे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिले। भारत के गोदी मीडिया में इस बात को बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया गया कि ट्रम्प ने मोदी के बैठने के लिए कुर्सी खिसकाई। लेकिन, ट्रम्प प्रशासन का असली चेहरा तब बेनकाब हो गया, जब उसने रविवार को 112 भारतीयों को रविवार रात्रि 10:04 बजे अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचाया। भारत में विरोध के बावजूद ट्रम्प प्रशासन नहीं माना और तीसरी बार में भी जो भारतीय लौटाए गए, उनके हाथों में हथकड़ियां-बेड़ियां बंधी थीं।
सिर्फ महिलाओं व बच्चों के हाथ-पांव नहीं बांधे गए थे।अमेरिका ने तीन समूहों में अब तक 377 लोगों को भारत भेजा है। इनमें 126 पंजाब के हैं। शनिवार रात्रि भेजे गए 116 भारतीयों में से महिलाओं व बच्चों को छोड़कर सभी को हथकड़ियां बेड़ियां लगाई गई थीं। पांच फरवरी को पहली बार अमेरिका ने 104 भारतीयों वापस भेजा था, जिन्हें हथकड़ियों व बेड़ियों में बांधकर भेजा गया था। रविवार को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने वापस किए गए लोगों से पूछताछ की थी। यही नहीं, एअरपोर्ट पर किसी के रिश्तेदारों को नहीं जाने दिया गया। मीडिया को भी इजाजत नहीं दी गई। पुलिस ने उनको बता दिया था कि वह उन्हें उनके घर पहुंचाएगी। पुलिस ने चुपचाप अमेरिका से अवैध प्रवासी के तौर जो वापस भेजे गए हैं, उन्हों खामोशी से उनके घरों तक पहुंचाया गया। सूत्र बताते हैं कि महिलाएं और बच्चे उन्हें रोते-बिलखते मिले थे।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
One thought on “मोदी की नहीं सुनी ट्रम्प ने, फिर 112 भारतीयों को हथकड़ियों में भेजा, देश के लोग आहत”
I saw a lot of website but I believe this one contains something extra in it in it
I saw a lot of website but I believe this one contains something extra in it in it