ट्रम्प गाजा को खरीदने पर उतारू,बिफरा हमास, तुर्की- जर्मनी ने किया कड़ा विरोध
सोना सिंह/ जनमन इंडिया दिल्ली ब्यूरो प्रमुख

तबाह गाजा
दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने उस रुख पर कायम हैं कि अमेरिका फिलिस्तीनी क्षेत्र पर कब्जा करेगा। ट्रंप ने गाजा पट्टी पर नियंतण्रकरने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हुए कहा, मैं गाजा को खरीदने और उस पर स्वामित्व के लिए प्रतिबद्ध हूं। जहां तक इसके फिर से निर्माण की बात है तो हम पश्चिम एशिया के अन्य देशों को इसके कुछ क्षेत्र निर्माण के लिए दे सकते हैं। ट्रंप की इस प्रस्तावित योजना पर हमास ने तीव्र प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि गाजा ऐसी संपत्ति नहीं जिसे खरीदा या बेचा जा सके, यह कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने गाजा पट्टी से फिलिस्तीनियों को स्थानांतरित करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की आलोचना करते हुए उसे घोटाला बताया। वहीं तुर्की ने साफ कहा कि फिलिस्तीनियों को उनकी भूमि से कोई नहीं हटा सकता है।
ट्रंप ने रविवार को गाजा पट्टी पर नियंतण्रकरने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई। उन्होंने ‘एयर फोर्स वन’ विमान में कहा, मैं गाजा को खरीदने और उस पर स्वामित्व के लिए प्रतिबद्ध हूं। जहां तक इसके फिर से निर्माण की बात है तो हम पश्चिम एशिया के अन्य देशों को इसके कुछ क्षेत्र निर्माण के लिए दे सकते हैं। अन्य लोग हमारे तत्वावधान में ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हम इसे अपने स्वामित्व में लेने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमास वापस न लौटे। ट्रंप ने कहा कि अरब देश उनसे बातचीत के बाद फिलिस्तीनियों को अपने यहां लेने पर सहमत हो जाएंगे और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर फिलिस्तीनियों के पास विकल्प होगा तो वे आसानी से गाजा छोड़ देंगे।
गाजा बिकाऊ नहीं है : हमास
हमास ने सोमवार को कहा कि गाजा ऐसी संपत्ति नहीं जिसे खरीदा या बेचा जा सके, यह कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र का अभिन्न अंग है। फिलिस्तीनी ग्रुप का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के जवाब में आया जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा को खरीद रहा है और उसका स्वामित्व लेने के लिए प्रतिबद्ध है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इ•जत अल-रिश्क ने एक बयान में ट्रंप की टिप्पणी की ¨नदा करते हुए कहा, हमारे फिलिस्तीनी लोग सभी विस्थापन और निर्वासन योजनाओं को नाकाम कर देंगे। इसमें आगे कहा गया, गाजा अपने लोगों का है।जर्मन चांसलर ने गाजा पर अमेरिकी राष्ट्रपति का सुझाव किया खारिज
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने गाजा पट्टी से फिलिस्तीनियों को स्थानांतरित करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की आलोचना करते हुए उसे घोटाला बताया।उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप की योजना पर असहमति जताते हुए कहा, हमें गाजा की आबादी को मिस्र में फिर से नहीं बसाना चाहिए।
फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने की ताकत किसी में नहीं है : एदरेगन
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एदरेगन ने कहा है कि किसी के पास फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से विस्थापित करने की ताकत नहीं है। एदरेगन ने तीन देशों के एशिया दौरे पर रवाना होने से पहले रविवार को अतातुर्क हवाई अड्डे पर कहा, किसी के पास गाजावासियों को उनकी प्राचीन और शात मातृभूमि से निकालने की शक्ति नहीं है। गाजा, पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम सभी फिलिस्तीनियों के हैं। इस्रइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के बावजूद, हम देखते हैं कि इस्रइली सरकार के दिमाग में और भी भयावह तथा अमानवीय योजनाएं हैं। उन्होंने कहा, यहूदी लॉबी के दबाव में, गाजा के बारे में नए अमेरिकी प्रशासन के सुझावों का हमारे लिए कोई महत्व या मूल्य नहीं है।