झारखंड : शिवरात्रि पर लाउडस्पीकर लगाने के सवाल पर सांप्रदायिक तनाव, कई जख्मी
रांची। राज्य के हजारीबाग जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि पर लाउडस्पीकर लगाने के सवाल पर सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। नतीजतन, कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर सजावट और लाउडस्पीकर लगाने के मुद्दे पर मतभेद के कारण झड़प शुरू हो गई। स्थिति पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ तक पहुंच गई, जिसमें दुकानों और वाहनों को निशाना बनाया गया। कुछ लोग जख्मी हुए हैं।
Hello there! Would you mind if I share your blog with my facebook group? There’s a lot of people that I think would really appreciate your content. Please let me know. Thank you