छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 31 माओवादी ढेर, इनमें 11 महिलाएं , दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

जनमन इंडिया ब्यूरो

दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ साल के सबसे बड़े अभियान में कम से कम 31 माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा दल ने माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।

सुंदरराज ने बताया, “मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई और सुरक्षा बलों तथा नक्सलियों के बीच गोलीबारी शाम चार बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। मुठभेड़ स्थल से 31 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 20 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं।”दो मृत पुलिसकर्मियों, जिला रिजर्व गार्ड के हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और विशेष कार्य बल के कांस्टेबल वासित रावते के शवों को जिला मुख्यालय ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एके-47, इंसास और 303 राइफलें, ग्रेनेड लांचर और अन्य विस्फोटक सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।श्री सुंदरराज ने कहा, “बस्तर रेंज में तैनात सुरक्षा बल बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। शहीद जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणादायी रहेगा।

“छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर संचालित अभियान में लगभग 650 कर्मियों ने भाग लिया, जिसे माओवादियों का पनाहगाह माना जाता है।इसके साथ ही इस वर्ष बस्तर क्षेत्र में 65 माओवादी मारे जा चुके हैं। बस्तर क्षेत्र में बीजापुर सहित सात जिले हैं।ओडिशा सीमा पर रायपुर के पड़ोसी जिले गरियाबंद में मारे गए 17 माओवादियों को मिलाकर, 2025 के पहले 40 दिनों में कम से कम 81 माओवादी मारे गए थे, यह आंकड़ा हर दिन दो माओवादियों को मार गिराने के बराबर है। 2024 में, जिस साल छत्तीसगढ़ में माओवाद विरोधी अभियान तेज हुआ, सुरक्षा बलों ने 239 माओवादियों को मार गिराया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल देश से वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए मार्च 2026 तक की समयसीमा तय की थी। रविवार को उन्होंने समयसीमा दोहराते हुए मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताया।उन्होंने कहा, “भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए। मानवता विरोधी नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास में आज हमने अपने दो वीर जवानों को खो दिया है। यह देश इन वीरों का हमेशा ऋणी रहेगा। मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content