महाकुंभ : माघी पूर्णिमा पर उमड़ा जनसमुद्र, फिर दिखी अव्यवस्था

एसपी तिवारी

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।11फरवरी की शाम 7 बजे से ही माघी पूर्णिमा का शुभमुहूर्त शुरू हो जाने से शहर व झूसी की तरफ के सभी स्नान घाट श्रद्धालुओं से पट गये।शाम से शुरू स्नान 12 फ़रवरी तक अनवरत जारी है।भीड़ स्वनियंत्रित दिखी। ऐसा विहंगम दृश्य सिर्फ गंगा मैया की गोद में ही देखा जा सकता है।स्नान करते हुए हर आदमी,परिवार के लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लेना चाहते थे।कौन कितनी दूर से चल कर आया कोई भान नहीं।किसी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।पुण्य लाभ समूचे व्यक्तित्व को आलोकित कर रहा था।स्नान किया,जल भरा, गंगा की बालू,पोटली में बांधी,चंदन लगवाया, पंडे को दक्षिणा दे चल दिये अपने गंतव्य की ओर।

मेले में चलतीं दिखीं गाड़ियां

मेला प्रशासन के तमाम दावों के वावजूद मेले में दो पहिया,चार पहिया वाहन चलते देखे गए।पुलिस किसी को जाने दे रही थी तो किसी को रोक रही थी। बैरिकेडिंग को छोड़कर अन्य कहीं एक्का दुक्का ही होमगार्ड के लोग दिखे।मौसम साफ होने की वजह से स्नानार्थियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ।स्थानीय लोग भी जो अभी तक नहीं निकले थे वे भी अंतिम स्नान होने के कारण घरों से निकले तो भीड़ बढ़ गयी।आज से कल्पवासी भी स्नान दान करके अपने अपने घरों को निकलेंगें।शाम 8बजे से सुबह 4 बजे के बीच कल्पवासियों के वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी है।

One thought on “महाकुंभ : माघी पूर्णिमा पर उमड़ा जनसमुद्र, फिर दिखी अव्यवस्था

  1. Most of the things you assert is supprisingly legitimate and it makes me wonder the reason why I had not looked at this in this light before. This particular article really did switch the light on for me as far as this issue goes. But there is 1 position I am not necessarily too comfortable with so while I attempt to reconcile that with the core idea of the issue, permit me see just what the rest of the readers have to say.Nicely done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content